प्रदेश में इंदिरा प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का महिलाओं को मिल रहा है लाभ, हर रोज सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं भर रही है फॉर्म

शिमला। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है। जिला शिमला में इंदिरा प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं इन दिनों फॉर्म भरने में जुटी है। तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में फॉर्म जमा करवाने के लिए महिलाओ की लाइने लगी है 500 से 600 महिलाएं रोजाना फॉर्म भरने के लिए है कभी कभी तो आंकड़ा 1000 तक पहुँच जाता है

तहसील कल्याण अधिकारी शिमला शहरी सुरेंदर कुमार बिमटा ने फॉर्म भरने सम्बन्धी विस्तृत जानकारी साझा की है तो वही उन्होंने बताया कि शिमला जिला में रोजाना 1500 रुपए के फॉर्म भरने के लिए महिलाओ की भीड़ उमड़ रही है उन्होने बताया कि फॉर्म में यदि गलत जानकारी दी जाती यही तो उन पर कार्यवाई की जाएगी केंद्रीय सरकार के कर्मचारी, पेशनर, अनुबंध, दैनिक वेतन भोगी, भूतपूर्व सौनिक, व विधवाएं, आशा वर्कर, मल्टी टरस्क वर्कर जैसे अन्य जीएसटी में पंजीकृत है वो इस योजना में पात्र नही होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *