शिमला। पूर्व कर्मचारी नेता गोपालदास वर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। तीन उपचुनावों में कांग्रेस की करारी हार के साथ ही उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की सरकार सितंबर माह में गिर जाएगी।
गोपाल दास वर्मा ने कहा कि कांग्रेस तीन उपचुनावों में हार रही हैं। उन्होंने कहा कि वह तीन विधानसभा क्षेत्रों में खुद जाकर आए हैं लोगों में सरकार के प्रति रोष हैं। इस सरकार ने सरकार की देनदारियां नही दी है। सीएम 28 हजार नौकरियां देने का झूठा बयान दे रहे हैं जबकि हकीकत में नौकरियां देना तो दूर दस हजार आउटसोर्स कर्मियों को निकाल दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिनी फाइनेंशियल इमर्जेंसी लग गई है आर्मचारियों के डीए एरियर, सैलरी और पेंशन के लाले पड़ गए हैं। आर्थिक दृष्टि से प्रदेश की हालत ठीक नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सितंबर माह में वित्तीय आपातकाल के चलते राष्ट्रपति शासन लग जाएगा।