चयनित छात्रों को अवंति फैलोज के माध्यम से दी जाएगी निशुल्क कोचिंग
शिमला। NEET व JEE परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग में चयन करने के लिए आज प्रदेश में सरकारी स्कूलों के बच्चों का ऑफलाइन टेस्ट आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा हिमाचल और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए प्रदेश में 171 स्कूलों में सेंटर बनाए गए थे। यह टेस्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बड़ी संख्या में छात्र इस टेस्ट में शामिल हुए। आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कांगड़ा जिला में 6667 छात्रों, बिलासपुर जिला में 1876, शिमला जिला में 1751 और सोलन जिला में 1706 छात्रों ने यह टेस्ट दिया है। हमीरपुर जिला में 1495 छात्र, सिरमौर जिला में 935, चंबा जिला में 690 छात्रों ने यह टेस्ट दिया। इसी तरह कुल्लू जिला में 333 छात्रों और प्रदेश के दूरदराज के लाहौल स्पीति जिला में 19 छात्र और किन्नौर में 41 छात्र इस टेस्ट में शामिल हुए। इसी तरह ऊना, मंडी जिलों में भी काफी संख्या में छात्रों ने यह टेस्ट दिया है। प्रदेश में अबकी बार JEE और NEET की नि शुल्क ऑनलाइन कोचिंग के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा के करीब 21837 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसके अलावा जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, उनको भी रजिस्ट्रेशन आईडी जारी किए थे, ताकि वे भी टेस्ट दे सकें। उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग JEE और NEET के लिए छात्रों कोतैयार करने के मकसद से स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग सुविधा दे रहा है। इसके तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के चयनित प्रतिभाशाली बच्चों को अवंती फैलोज संस्था के माध्यम से निशुल्क JEE और NEET की ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है। इस साल भी कोचिंग के लिए स्कूली बच्चों का चयन किया जाना है, इसके लिए बुधवार को यह ऑफलाइन टेस्ट कराया गया। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों का रुझान लगातार इस निशुल्क कोचिंग की ओर बढ़ रहा है। निशुल्क कोचिंग मिलने से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कमजोर तबके के कई मेधावी बच्चे JEE और NEET के लिए चयनित होकर अपना भविष्य संवार रहे है।