शिमला। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविन्द्र गोमा और उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया द्वारा आज यहां जारी संयुक्त प्रेस वक्तव्य में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के राज्य के युवाओं को नौकरी से वंचित रखने के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा गया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लगभग 20 महीने के कार्यकाल में रिकॉर्ड 31 हजार नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं।उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए पोस्ट कोड 817, 999 और 969 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं और हाल ही में राज्य चयन आयोग के माध्यम से पोस्ट कोड 903, 992, 982, 994 और 997 के 88 पदों के परिणाम भी घोषित किए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार के कारण इनके परिणाम लंबित थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे है। शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित की दिशा में अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है। शिक्षा विभाग में 7,000 अध्यापकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में चरणबद्ध तरीके से 2,800 पद भरे जा रहे हैं और इसके तहत 1700 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। इसके साथ 1,100 जेबीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया अन्तिम चरण में हैं।शिक्षा विभाग में अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के तहत 2,163 नई नियुक्तियां की गई है और 1348 अध्यापकों की पदोन्नति की गई है। इसके अतिरिक्त, 700 प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया अन्तिम चरण में है और इन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने पहले से ही 95 कॉलेज प्रिंसिपल और 483 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 के तहत प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। युवाओं को स्टार्ट-अप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता युवाओं को दिए जा रहे प्रोत्साहन और रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को केवल झुठलाने का ही काम कर रहे हैं जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के नित नई नीतियां और योजनाएं बना रही है। प्रदेश सरकार ने 114 युवाओं के सपने को साकार करने के लिए 13 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें 91 युवाओं ने ई-वाहनों की खरीद के लिए उपदान के लिए आवेदन किया है। प्रदेश में युवाओं को रिकॉर्ड स्तर पर मिल रहे प्रोत्साहन को विपक्ष के नेता पचा नहीं कर पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई गलत निर्णय लिए जिसका खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ा। पिछली भाजपा सरकार ने प्रदेश के हितों को दरकिनार कर राज्य के खजाने को खाली करने का काम किया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए फ्रीबिज पॉलिसी को अपनाया और बिना किसी बजट के प्रावधान के 900 संस्थान खोले, जिससे प्रदेश के राजस्व पर भारी बोझ पड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मतदाताओं को रिझाने के लिए ही ये निर्णय लिए थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाता किसी तरह के बहकावे में नहीं आए, प्रदेश के मतदाताओं ने पूर्व की भाजपा सरकार को सिरे से नकार दिया और कांग्रेस को जन सेवा और सरकार चलाने का मौका दिया।सरकार की नीतियों के फलस्वरूप एक वर्ष में ही राजस्व घाटे को नियंत्रित किया गया और 2 हजार 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया गया। प्रदेश सरकार ने 75 वर्ष की आयु से अधिक के 30 हजार पेंशन भोगियों के पेंशन बकाया का भुगतान किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को सुझाव देते हुए कहा कि नौकरियों और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जांच कर ले। जय राम ठाकुर ने कर्मचारियों को पेंशन का लाभ पाने के लिए चुनाव लड़ने तक की सलाह दे दी थी और उन्होंने कर्मचारियों के एरियर को भी रोक दिया था। जबकि वर्तमान सरकार ने कर्मचारियों के हितों को हमेशा सर्वोपरि माना है। कर्मचारियों की ओपीएस की मांग को पूरा करने के साथ-साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर के 20,000 रुपये कि किस्त और सरकारी कर्मचारियों को 11 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया है।