पीएम श्री स्कूल प्रमुखों की तीन दिवसीय कार्यशाला हिपा में आरंभ

प्रदेश के चार जिलों के स्कूल प्रमुख कार्यशाला में ले रहे हैं हिस्सा

शिमला। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री स्कूल योजना लांच की है। हिमाचल में इस योजना के तहत 180 स्कूलों का चयन किया गया है। इस योजना के सफल कार्यान्वयन करने में पीएम श्री स्कूल प्रमुखों की भी अहम जिम्मेवारी रहेगी। इसको देखते हुए इनके स्कूल प्रमुखों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय यह कार्यशाला हिपा, शिमला में शुरू हो गई है। इस कार्यशाला में, शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के पीएम श्री स्कूलों के प्रमुखों के अलावा जिला परियोजना अधिकारी व जिला नोडल ऑफिसर भी भाग ले रहे है।

तीन दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ हिपा के प्रशिक्षण प्रभारी संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर डीपीओ शिमला डॉ. अनीता शर्मा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में जिला नोडल ऑफिसर रेखा ठाकुर डाइट शिमला, मोनिका वालिया डाइट सिरमौर व रीता ठाकुर डाइट सोलन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पीएम श्री के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ सुरेश ठाकुर ने पीएम श्री स्कूल व इसके महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और आखिरी सत्र में प्रिंसिपल डाइट शिमला जयदेव नेगी बतौर रिसोर्स पर्सन रहे मौजूद रहे। जयदेव नेगी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर विस्तार से बताया।

स्मार्ट क्लासरूम जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्कूल
हिमाचल में एक साथ 180 स्कूलों का चयन पीएम श्री स्कूलों के लिए किया गया है। इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। पीएम श्री स्कूलों को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि ये एक तरह के दूसरे स्कूलों के लिए अनुकरणीय होंगे। इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, लाइब्रेरी, खेल मैदान जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यही वजह है कि पीएम श्री स्कूल योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर दिया रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *