शिमला को पांच सेक्टर्स में बंटा,
शिमला जिला में बर्फबारी ओर सड़क बहाल करने में जुटी पुलिस,
सड़कों और फिसलन रोकने के लिए फेंकी जा रह रेत,
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने दी जानकारी,
शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार है। इसका सबसे बड़ा कारण है, एक को हाल ही में यहां पर हुई बर्फबारी और शिमला नगर निगम प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया विंटर कार्निवल। पर्यटकों में शिमला में आने का क्रेज इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 48 घंटे में शिमला में करीब 60000 वहां पहुंचे है,जिनमें से अधिकतर वहां पर्यटकों की ही है। लगभग 1 लाख शिमला पहुंचे हैं। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट को संचालित करने के लिए एक प्लान बनाया गया है। ताकि सैलानियों को शिमला पहुंचने पर किसी तरह की परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े। उन्होंने कहा कि नए साल को लेकर भी एक बैठक शिमला जिला के जिला उपयुक्त के साथ हो चुकी है जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि नए साल का जश्न मनाने शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हाल ही में हुई बर्फबारी की वजह से शिमला का ऊपरी क्षेत्र से दुनिया से पूरी तरह से कर चुका था और प्रशासन की ओर से सड़कों को बहाल करने का काम अभी भी जारी है। मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया गया है। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला को 5 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे जगह भी आईडेंटिफाई किया जा चुके हैं जहां पर बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग बंद हो जाता है या सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि काफी सालों बाद दिसंबर के महीने में बर्फबारी हुई है पुलिस प्रशासन की ओर से जितनी भी तैयारी की गई थी उसे अच्छे से एग्जीक्यूट किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों की जिओ मैपिंग भी की गई है जहां पर चैलेंजिंग पॉइंट है। बर्फबारी की वजह से जहां पर सड़क मार्ग बंद होते हैं तो उन्हें तुरंत प्रभाव से बहाल करने के लिए प्रशासन सक्षम है। इसके अलावा मशीनरी का इस्तेमाल करके भी सड़क मार्ग को बहाल किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि फागु, कुफरी, नारकंडा, चौपाल और खिड़की ऐसा एरिया है जहां पर सबसे ज्यादा चुनौतियां बर्फबारी के दौरान देखने को मिलती है। इन सभी क्षेत्रों में क्विक रिएक्शन टीम सभी जगह पर डेप्लॉय कर दी गई है। इसके अलावा अगर शिमला लोकल की बात की जाए तो यहां संजौली, पंथाघाटी, ढली और माल रोड के आसपास भी मशीनों को तैनात कर दिया गया है इसके अलावा फिसलन भरी जगह पर रेत भी बिछाई जा रही है, ताकि पैदल चलने वालों को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े।