शिमला, 23 अप्रैल। शिमला नगर निगम चुनाव में मतदाताओं काे रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना दृष्टि पत्र जारी कर दिया है। इसमें शिमला शहर में आम जनता की सुविधा के लिए बड़े ऐलान किये गए हैं। दृष्टिपत्र में 21 घोषणाओं का उल्लेख किया गया है।
रविवार काे शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियाें के साथ घाेषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी, घोषण पत्र सीमित के अध्यक्ष गणेश दत्त सहित पार्टी के काई नेता मौजूद थे।
दृष्टिपत्र में भाजपा ने शहर की जनता को हर महीने 40 हजार लीटर फ्री पानी देने का वादा किया है। इसके अलावा शहर की जनता को इंस्पेक्ट्री राज से छुटकारा दिलाने के लिए एक निगम एक टैक्स प्रणाली को लागू करने सहित शहर की जनता से 21 वादें किये हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दृष्टिपत्र जारी करते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि दृष्टिपत्र को अक्षरषः पूरा किया जाएगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि नगर निगम का पिछला पांच साल का कार्यकाल सराहनीय रहा है और इस दौरान शहर में कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जबकि 25 साल तक नगर निगम की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस शहर का विकास करने में नाकाम रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा का यह घोषण पत्र उनका विजिन डॉक्यूमेंट होगा। इसे शहर के हर वर्ग को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।
जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में गत चार महीने पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार झूठी गारंटियां देकर और जनता को गुमराह करके सत्ता में आई है और आते ही डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल, बिजली, पानी एवं कूड़े की दरों में बढ़ोतरी करके जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डाल दिया है जिसके कारण चार माह के अंतराल में ही वतर्मान सरकार के प्रति लोगों का मोह भंग हो गया है और लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
पानी के मीटरों के लिए भी एनओसी नहीं होगा
भाजपा ने अपने घोषण पत्र में जिन 21 मुख्य बिंदुओं को फोक्स किया है उसमें पानी के मीटरों के लिए भी एनओसी की अनिवार्यता को खत्म करने का वादा किया है। इसके अलावा
- हर वार्ड/मोहल्ले में सुलभ शौचालय बनाकर जनता को सुविधा देंगे।
- पार्किंग हर मोहल्ले में होगी और गाड़ी व्यवस्थित पार्क होंगी।
- खतरनाक पेड़ों को समयबद्ध ढंग से हटाने का अधिकार नगर निगम को होगा।
- पानी के मीटरों के लिए भी एनओसी नहीं होगा।
- दुकानों के लाइसेंस की फीस की विषमताओ को खत्म करेंगे एवं एक दुकान एक युनिट की व्यवस्था लागू होगी और एक ही लाइसेंस होगा।
- नशामुक्ति के खिलाफ जन आन्दोलन चलायेंगे और शिमला की जनता को जागरूक भी करेंगे।
- हर वार्ड के हर मुहल्ले में ‘ओपन जिम खोलेंगे, जिससे समाज के हर वर्ग को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाएंगे।
- सारे नगर निगम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के तहत लायेंगे, जिससे अपराधों पर नजर रखी जायेगी और अपराधियों को पकड़ कर कानून के शिकंजे में लायेंगे।
- आवारा कुत्तों ,बंदरों के बढ़ते मामलों इनके आक्रमक होने से जनता को आ रही परेशानी को दूर करने के लिये एक टास्क फोर्स बनायेंगे जो वतर्मान व्यवस्था में परिवतर्न कर ठोस उपाय करेंगे। एनजीओ व अन्य सामाजिक संस्थाओं को षामिल करेंगे।
- शिमला नगर निगम क्षेत्र में और स्थान चयनित कर रैन बसेरा और लेबर हाॅस्टल बनाएंगे, जिससे दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार करने वालों को आश्रय मिल सकेगा।
- शिमला नगर कि विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस (शादी घरों) का निमार्ण करेंगे जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होगी।
- सोलर सिस्टम को बढ़ावा देंगे और अधिकतर छत्तों पर सोलर पैनल सबसीडि के आधार लगायेंगे।
- दाड़नी के बगीचे में बनाई जाने वाली सब्जी मण्डी- अनाज मंडी के काम को गति देते हुये जल्दी पूरा करेंगे।
- सभी वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करेंगे जिससे गंदे पानी का रिसाव सावर्जनिक स्थलों पर न जा सके।
- शिमला नगर निगम के वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवियों की एक समिति महापौर की अध्यक्षता में बनायेंगे जिसे यह अधिकार होगा, कि उनके सुझावों पर नगर निगम कार्य करें और दिये गये सुझावों पर सरकार विकास के कार्यों के लिये धन आपूर्ति के लिए वाध्य होगी।
-केन्द्र सरकार की 1546 करोड़ की बहुअयामी योजना पवर्तमाला योजना को कायार्न्वित करने के लिए ठोस प्रयास केरेंगे जिससे स्थानीय नगारिकों और पयर्टकों को काफी लाभ होगा। - शिमला नगर के अंतिम छोर, गांव तक तक एम्बुलेंस रोड़ बनाएगें।
- शिमला निगम क्षेत्र में सभी ‘फायर डाइड्रेंटस’ को एकटिव करेंगे ताकि कभी भी होने वाले अग्निकांड में शीघ्र काबू पाया जा सकेगा।