ऊना। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी ऊना में तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जतिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस जागरूकता शिविर में नशे की मांग को कम करने और विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के सामर्थ्य, विकलांग राहत भत्ता, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलाँग पैंशन योजना, विकलाँग विवाह योजना, विकलाँग छात्रवृति योजना, विकलाँग कौशल विकास,राष्ट्रीय न्यास, यूडीआइडी (विकलाँगता पहचान पत्र), वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पैंशन, गृह-निर्माण अनुहदान, अनुवर्ती कार्यक्रम, अंतर्जातीय विवाह पुरुस्कार योजना, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न अधिनियमों/नियमों बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
जतिंदर शर्मा ने बताया कि युवा पीढी हमारे देश का भविष्य है। युवा पीढ़ी को अपना जीवन सफल बनानें के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या चिंताजनक होती जा रही है। युवाओं पर नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव है। इसलिए नशा मुक्त अभियान के तहत किशोरों और युवाओं को नशे से बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस अभियान का मकसद युवाओं में जागरूकता के साथ-साथ बचाव के लिए कारगर कदम उठाना है।
इस दौरान आउट रीच ड्राप इन सेन्टर, ऊना के सचिव नरिंदर प्रेमी ने भी बच्चों को नशे से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी तथा नशे से दूर रहकर मेहनत करके अपने जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर रमेश सैनी, दविन्द्र महाजन, विन्दु महाजन सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।