शिमला। अधिशाषी अभियन्ता, जल शक्ति मण्डल करसोग केके शर्मा ने बताया कि जल शक्ति मण्डल करसोग के अन्तर्गत करसोग कस्बे के लिए मल निकासी योजना स्वीकृत हुई है। जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाना है। उन्होंने बताया कि करसोग कस्बे के लिए स्वीकृत लगभग 55 करोड़ रुपये की इस मल निकासी योजना से नगर पंचायत करसोग के अतिरिक्त, ग्राम पंचायत भड़ारणू, ग्राम पंचायत ममेल व ग्राम पंचायत सनारली के लोगों को भी लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भड़ारणू की ओर से इस मल निकासी योजना में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की दी गई है। जबकि ग्राम पंचायत सनारली व ममेल की ओर से अभी तक अनापति प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि सनारली व ममेल गांव के निवासी इस मल निकासी योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं तो इस संदर्भ में प्रधान ग्राम पंचायत सनारली व ममेल शीघ्र अति शीघ्र अनापति प्रमाण-पत्र जारी कर विभाग को प्रदान करे ताकि दोनों पंचायतों के सनारली व ममेल गांव के लोगों को योजना से लाभान्वित करने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में इन गांवों को शामिल कर लाभान्वित किया जा सके।
यह होंगे लाभ
मल निकासी योजना में शामिल होने से गांव के लोगों को अनेक लाभ मिलेंगे। उन्होंने बताया कि लोगों को अपने घरों में सेफटी टैंक नहीं बनाना पड़ेंगे। सेफटी टैंक बनाने पर होने वाले लाखों रूपये के खर्च का बचाव होगा। आम तौर पर पाा गया है कि अपने लोग घरों के नीचे या कमरों के अंदर ही जमीन में सेफटी टैंक निर्मित कर देते है, जिससे घरों की नीव खोखली हो जाती है और घरों की लाईफ कम हो जाती है। ऐसी स्थिति में घर के धंसने या गिरने का हमेशा खतरा बना रहता है, मल निकासी योजना बनने से इस प्रकार की समस्यों से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि योजना में शामिल होने से घरों के बाथरूम से निकलने वाले बेस्ट पानी की प्रभावी निकासी सुनिश्चित होगी। गांव में बेस्ट पानी की निकासी से उत्पन्न होने वाले छोटे-छोटे विवाद स्वयं ही समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव में बेस्ट पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से उत्पन्न होने वाली गंदगी की समस्या से छुटकारा मिलेगा और घरों के आसपास साफ-सफाई बनी रहेगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत ममेल व सनारली के पंचायत प्रधानों व आमजन से आग्रह किया है कि यदि इस मल निकासी योजना से लाभान्वित होना चाहते है, तो शीघ्रातिशीघ्र अनापति प्रमाण पत्र जारी करे ताकि अगामी कार्रवाई अमल में लाकर गांव के लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके।