हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में अर्जित किया रु० 307 करोड़ का लाभ

SHIMLA. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में रु० 307 करोड़ का सकल लाभ कमाने में सफल रहा। बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने वित्त वर्ष 2024-25 के बेहतर परिणाम जारी करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि राज्य सहकारी बैंक ने एक बार फिर से अपने आप को एक बेहतर बैंक साबित किया है। बैंक ने निरंतर अपने व्यवसाय में वृद्धि करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग रु० 2000 करोड़ की वृद्धि दर्ज करते हुए अपने सकल व्यवसाय को रु० 27431.42 करोड़ तक पहुंचाया है। बैंक ने जमापूँजी (Deposits) में रु० 1000 करोड़ से अधिक की वृद्धि करते हुए रु० 16334.37 करोड़ तथा ऋण (Loan & Advances) रु० 11097.05 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता हासिल की है।

जैसा कि सर्वविदित है कि किसी भी बैंक का NPA बैंक की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है, इस दिशा में भी बैंक ने बेहतर वसूली प्रक्रिया अपनाते हुए अपने सकल NPA और शुद्ध NPA में निरंतर कटौती करते हुए क्रमशः 3.66 तथा 0.26 प्रतिशत तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है जो की बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

बैंक अपनी सूचना व प्रौद्योगिकी प्रणाली के सुदृढीकरण के साथ-साथ आधुनिक तकनीक आधारित ग्राहक सुविधाएं जैसे कि Internet Banking, Mobile Banking, UPA, Phone Pay, Google Pay, BHIM इत्यादि प्रदान कर रहा है। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड रु० 5300 करोड़ का UPI के माध्यम से डिजिटल लेन-देन किया है।

बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने वित्त वर्ष 2024-25 के परिणाम जारी करते हुए बैंक से जुड़े सभी सहकार साथियों, शेयर धारकों, ग्राहकों और समस्त कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह परिणाम इस बात को साबित करते है कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रदेश का अग्रणी बैंक होने के साथ-साथ प्रदेश के लोगो की पहली पसंद भी बना हुआ है जिसके परिणामस्वरुप बैंक इन आंकड़ों को छूने में सफल हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि बैंक समय-समय पर ग्राहक समावेशी नई-नई ऋण योजनाएं लाता रहा है जिसके परिणामस्वरुप बैंक से जुड़े ग्राहकों और प्रदेश के लोगो ने इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया है। बैंक ने इस वित्त वर्ष के अंत तक अपनी फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से, जिसमे सशक्त महिला ऋण योजना के अंतर्गत 39500 से अधिक महिला ग्राहकों को लगभग 100 करोड के ऋण, किसानो की आर्थिकी मजबूत करने कि दिशा में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 74000 से अधिक किसान ग्राहकों को 2000 करोड़ से अधिक के ऋण, लोगो को गृह निर्माण के लिए 11500 से अधिक ग्राहकों को हाउस लोन योजना के माध्यम से 1500 करोड़ के ऋण, हाई डेंसिटी एप्पल प्लांटेशन डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत 5 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित किये है इसके अतिरिक्त सपनो का संचय योजना के अंतर्गत 10100 से अधिक युवाओं को जोड़ने में सफलता हासिल की है जिसमे युवाओं ने सपनो का संचय खातों में अपने भविष्य को सुरक्षित करते हुए 10 करोड़ से अधिक की राशी जमा भी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *