अखिल भारतीय शिक्षा समागम के दौरान चंबा और किन्नौर में दो छात्रावासों का वर्चुअल शिलान्यास,,भारत मंडपम, नई दिल्ली से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया ऑनलाइन शिलान्यास, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष रूप से रहे मौजूद

 

शिमला. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 के दौरान देशभर में विभिन्न शैक्षिक परिसरों के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा और जिला किन्नौर—में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (PM JUGA) योजना के अंतर्गत बनने वाले छात्रावासों का वर्चुअल शिलान्यास किया। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और समग्र शिक्षा के राज्य निदेशक राजेश शर्मा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत चंबा जिला के मैहला विकासखंड के राजकीय माध्यमिक पाठशाला, लाग्गा और किन्नौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रिब्बा में प्रस्तावित छात्रावासों की आधारशिला रखी गई। चंबा जिले में बनने वाले इस छात्रावास की अनुमानित लागत लगभग 2.33 करोड़ रुपये है।  वहीं रिब्बा (किन्नौर) में बनने वाला छात्रावास 2.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इन दोनों छात्रावासों को स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएम जुगा) योजना के तहत नवंबर 2024 में मंजूरी प्रदान की गई थी।
इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम परिसर से वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विकास कार्यों को एकीकृत रूप से राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जा सके। हिमाचल में इन दोनों परियोजनाओं का कार्यान्वयन समग्र शिक्षा के अंतर्गत किया जा रहा है, जो राज्य में स्कूली शिक्षा के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन छात्रावासों से जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विशेष रूप से आवासीय सुविधा मिल सकेगी, जिससे वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (PM JUGA) केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा और जीवन-स्तर को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत देशभर के जनजातीय इलाकों में छात्रावासों की स्थापना भी की जा रही है, जिनमें आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाएगा। यह योजना विशेष रूप से जनजातीय समुदाय के बच्चों के लिए शिक्षा तक पहुँच को सुनिश्चित करने, उनके ठहरने और पढ़ने की सुविधा प्रदान करने तथा सामाजिक-शैक्षणिक असमानता को दूर करने की दिशा में क्रांतिकारी पहल है।
पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों वाले हिमाचल के लिए पीएम जुगा योजना अत्यंत प्रासंगिक और लाभकारी साबित हो रही है।  इससे भौगोलिक रूप से इन दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच सुदृढ़ हो रही है। हिमाचल में पीएम जुगा योजना सफलतापूर्वक   लागू करने के लिए समग्र शिक्षा हिमाचल के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की गई, जिसके  यह योजना धरातल पर आकार ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *