जिला में महिलाओं के लिए 10 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत

SHIMLA. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सौजन्य से आज जिला शिमला में महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि 10 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं को केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं से उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिलाधीश की अगुवाई में इस 10 दिवसीय जागरूकता अभियान में मंगलवार को जिला के विभिन्न विकास खंडों सभी में बेटी बचाओं बेटी पढाओं, महिलाओं व बेटियों को सशक्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मिशन शक्ति के तहत 2 सितंबर को जिला के विभिन्न विकास खंडों में विशेष जागरूकता कैंप लगाए गए और केपेसिटी बिल्डिंग; क्षमता निर्माण व महिलाओं से संबंधित केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं वन स्टाॅप सेंटर, शक्ति सदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित जानकारी व सूचना, शिक्षा और संचार सामग्री भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को बेटी बचाओं बेटी पढाओं व पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों के सहयोग से जिला के विभिन्न विकास खंडों में विशेष जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे जिसमें पंचायतों के प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान में 4 सितंबर को विभिन्न सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में लिंग आधारित जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, वहीं 5 सितंबर को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत किशोरों के लिए व 6 सितंबर को कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा पॉश एक्ट के तहत जानकारी दी जाएगी।
इस तरह 8 सितंबर को जिला के विभिन्न विकास खंडों में कानूनी सहायता शिविर और 9 सितंबर को उच्च शिक्षण संस्थानों में कुशल व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी 10 सितंबर को किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा जिसमें किशोरियों को सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं 11 सितंबर को जिला के विभिन्न विकास खंडों में पॉक्सो एक्ट के तहत बाल सभाएं व 12 सितंबर को महिलाओं को गैर व्यापारिक संस्थानों में कार्य करने के तौर-तरीकों से अवगत करवाया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी महिलाओं व बालिकाओं को संकल्प हब मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संकल्प हब एम्पावरमेंट फ़ॉर वुमैन जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत हर जिला में स्थापित किए गए हैं, के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं के विभिन्न विषयों से संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर आगामी दस दिनों तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जारी कर दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *