शिमला, 03 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में विधायकों की प्राथमिकता बैठकें शुक्रवार को खत्म हो गईं। तीन दिन तक चली बैठकों में सभी जिलों के विधायकों ने विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं मुख्यमंत्री को बताईं। आखिरी दिन चंबा, शिमला तथा लाहौल-स्पिति के विधायकों ने अपने-अपने हल्कों की प्राथमिकताओं को सांझा किया। इन बैठकों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विजन सामने आया है।
मुख्यमंत्री राज्य की खस्ता वितीय स्थिति से चिंतित नजर आए हैं और उन्होंने विधायकों को कड़े फैसले लेने के लिए तैयार रहने को कहा है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में प्रदेशवासियों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। राज्य की माली हालत को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने लाजमी हैं।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के खराब हो रहे आर्थिक हालात के लिए पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम सरकार ने राजनीतिक मंशा से प्रदेश को कर्जे के बोझ तले डुबो दिया है जिसे उभारने के लिए चार वर्ष लग जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खस्ताहाल है और यही वजह है कि सरकार को दो माह के कार्यकाल के भीतर कर्ज़ उठाना पड़ा है।
सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार पर 11 हजार करोड रूपए की कर्मचारियों की देनदारी है। ऐसे में प्रदेश को चलाने के लिए अभी सरकार को ओर कर्ज लेना पड़ेगा। सूबे की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार कैबिनेट में कड़े फैसले लेगी।
उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा दिए गए सुझावों और प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया जाएगा। इन बैठकों में पक्ष और विपक्ष की विधायकों की तरफ से बहुमूल्य सुझाव आए हैं।
इससे पहले विधायकों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिन में विधायकों के चुनाव क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई और अच्छे प्रस्ताव सामने आए हैं। उन्होंने फिर दोहराया है कि वह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं और इसके लिए सभी के सुझावों का स्वागत है, ताकि इसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए कड़े फैसले भी लेने होंगे।
सुक्खू ने बैठक में कहा कि वर्तमान सरकार ने सहारा व हिमकेयर योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 900 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन योजनाओं के माध्यम से बेसहारों का सहारा बनेगी।
बर्फबारी वाले क्षेत्रों में एंटी फ्रीज पाइप की तकनीकों पर मांगी रिपोर्ट
बैठक मे चर्चा के दौरान ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनजातीय और भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को साल भर पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए जल शक्ति विभाग को एंटी फ्रीज पाइपें बिछाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने एंटी फ्रीज पाइप के साथ-साथ चैंबर बॉक्स व टैंक बनाकर वर्ष भर पानी की सुविधा देने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की आधुनिक तकनीक का अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।
नशे पर लगाम कसने के लिए प्रयास कर रही सरकार
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर लगाम कसने के साथ ही इसकी निगरानी एवं रोकथाम के लिए समर्पित स्टाफ की तैनाती की जाएगी।