शिमला, 18 फरवरी। हिमाचल की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में इस बार मौसम के तेवर बदले हुए हैं। फरवरी के महीने में बर्फ की चादर से लिपटा नजर आने वाले इस हिल्स स्टेशन में इस बार पर्यटकों को बर्फ का दीदार नहीं हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि शिमला में इन दिनों ठंड का भी नामोनिशान नहीं है। यहां का रात का पारा मैदानी इलाकों से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, जिससे यहां घूमने आ रहे पर्यटक भी हैरान हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि शिमला की रातें दिल्ली और जयपुर से भी गर्म हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में पिछली रात सीजन की सबसे गर्म रात रही और यहां का रात्रि पारा 14 डिग्री पार कर गया। शिमला का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है, जो हिमाचल समेत देश के मैदानी भागों से ज्यादा है।
दिल्ली में बीती रात न्यूनतम तापमान 11.7 और जयपुर में 14.3 डिग्री रहा। यानी ये दोनों शहर शिमला से ठंडे हैं। राज्य के मैदानी हिस्सों में भी शिमला से ज्यादा सर्दी पड़ रही है। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 6.7, भुंतर में 6.9, कल्पा में 8.4, ऊना में 7.8, नाहन में 11.1, केलांग में -2.8, पालमपुर में 10, सोलन में 6.8, मनाली में 5.8, कांगड़ा में 10.4, मंडी में 8.9, बिलासपुर में 9.5, हमीरपुर में 8.7, चम्बा में 8.8, कुफरी में 12.9, जुब्बड़हट्टी में 13, नारकंडा में 9 और पांवटा साहिब में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कल से 03 दिन बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे शुष्क मौसम से तापमान में वृद्धि होने से सर्दी का प्रकोप कम हुआ है और मैदानी भागों में हल्की गर्मी महसूस की जा ही है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। राज्य के मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 19, 20 और 21 फरवरी को बारिश एवं बर्फबारी होने के आसार हैं। इन इलाकों में 20 व 21 फरवरी को आसमानी बिजली गिरने व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 22 फरवरी को मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में ही लोगों को खराब मौसम का सामना करना पड़ेगा, जबकि मैदानों में मौसम के शुष्क बना रहेगा।