मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र से आए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमेलश ठाकुर को विजयी बनाने के लिए देहरा की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान और मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में देहरा एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहा है। राज्य सरकार देहरा की जनता को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने और उनकी समस्याओं का सुनियोजित तरीके से निराकरण करेगी। उन्होंने कहा कि देहरा में जल्द ही विधायक कार्यालय खोला जाएगा ताकि स्थानीय समस्याओं को तुरंत हल किया जा सके।
विधायक कमलेश ठाकुर ने उप-चुनावों में समर्थन के लिए देहरावासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह 26 जुलाई से देहरा का दौरा करेंगी। इस दौरान वह स्थानीय लोगों से देहरा के विकास के मॉडल को लेकर चर्चा करेंगी। उन्होंने कहा कि देहरा की लोगों की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *