शिमला। आज विधानसभा परिसर शिमला में उपचुनाव में जीते तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। गौरतलब है कि देहरा से मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से हरप्रीत बाबा और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हुए।
शपथ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहां कि कांग्रेस ने जीत सत्ता के दबाव से हासिल की है यदि यह चुनाव भी लोकसभा चुनाव और 6 उपचुनाव के साथ होते तो निश्चित ही कांग्रेस की हार होती।
नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहां की भाजपा की संख्या में इजाफा हुआ है और कांग्रेस ने तीन चुनाव में केवल और केवल सत्ता की दबाव से जीत हासिल की है चुनाव से पहले कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था। सरकार ने जनता से 125 यूनिट फ्री मिलने वाली बिजली भी छीन ली है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार ने भी करज लिया था भाजपा सरकार से पूर्व काग्रेस की सरकार ने भी करज लिया है और सुक्खू सरकार ने तो कर्ज का सारा आंकड़ा ही पार कर दिया है। प्रदेश सरकार पर हज़ार करोड़ से ऊपर ब्याज का आंकड़ा पहुंच गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है इसमें विपक्ष जमकर जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगा और जनता के मुद्दों से जागरूक करेगा।