सीएम बोले भाजपा का षड्यंत्र का हिमाचल की जनता न दिखाया आईना,अब भाजपा निभाए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका, विकास कार्यो में न अड़ाए अड़ंगा

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ समारोह के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा ने 27 फरवरी को जो षड्यंत्र रचा था उसका प्रदेश की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और भाजपा को आईना दिखाया है ।2022 में कांग्रेस के जो 40 विधायक चुनकर आए थे फिर से 40 हो गए हैं लेकिन 4 महीने में जो प्रदेश में विकास कार्य होने थे उसे रोकने का काम बीजेपी ने किया और प्रदेश में दो बार उपचुनाव हुए । प्रदेश में जिस राजनीति का परिचय भाजपा ने दिया वह हमने प्रदेश की जनता के समक्ष रखा और जनता ने कांग्रेस का साथ दिया और अब आगे साढे तीन साल भारतीय जनता पार्टी से अनुरोध रहेगा कि साढे तीन साल सरकार जो आम जनता से जुड़े हुए कार्य कर रही है उसमें सकारात्मक सहयोग दे और हम दावे के साथ कह सकता है कि 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं । उन्होंने कहा कि चार महीने आचार संहिता के कारण काम रूके हुए थे और चार महीने आपदा भी रही । आपदा में भी युद्ध स्तर पर काम किया जिसकी प्रशंसा वर्ल्ड बैंक नीति आयोग ने भी की और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ने भी की।लेकिन हिमाचल की भारतीय जनता पार्टी जो नकारात्मक पॉलिटिक्स कर रही है हम चाहेंगे कि जो योजनाएं हम यहां से लेकर दिल्ली जाते हैं उस मे आडगा न अड़ाए । अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में वे पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गतकारी से मिले। और प्रदेश में आपदा में जो सहयोग केंद्र से मिलना चाहिए था वह नहीं मिला है इस मामले को प्रधानमंत्री सहित धन्य मंत्रियों से केंद्र में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विधि हालत को सुधारने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है और सब के सहयोग से प्रदेश को विकास के पद पर आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। केंद्र के बजट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के लिए अलग से योजनाएं दे ताकि प्रदेश में विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *