शिमला। शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद के निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। अब विपक्ष के नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मस्जिद अगर अवैध है तो इसे हटा देना चाहिए। हिमाचल में ऐसी स्थिति बर्दास्त करने योग्य नहीं हैं। अवैध निर्माण कर झगड़ा करने पर सरकार को संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में भाजपा विधायक बलबीर वर्मा ने मामले को उठाया है वे दोबारा नोटिस देकर उठाएंगे।