विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के साथ: तुषार डोगरा

शिमला। संजौली में बीते रोज प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के मामले की निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रदेश सरकार की विषय पर यह एक्शन लिया गया ।

आज शिमला में के पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री तुषार डोगरा ने कहा कि देश का संविधान अपनी बात को रखना तथा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन, आंदोलन करने की इजाजत देता है । इसके अनुरूप ही हिंदू समाज अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कर रहा था। जबकि पोलिस द्वारा इसे जोर जबरदस्ती से दबाने का प्रयास बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वालों ने किसी प्रकार के धार्मिक सोहद्र को तोड़ने का प्रयास नहीं किया, किसी भी प्रकार से पुलिस व सरकार के विरोध में नारेबाजी भी नहीं की बावजूद इसके पोलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर ऐसी कारवाई की गयी । उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन ने सम्वेदनहीनता दिखाई है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण बहुमंजिला इमारत के तौर पर कर दिया है,उसे गिराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए थी ना कि हिंदुओं पर लाठी चार्ज , पानी और डंडे बरसाने की । हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है इस देवभूमि को दानव भूमि के रूप में परिवर्तित करने वाले व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ।लगातार बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्ति बिना वेरिफिकेशन के हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थान में निवास कर रहे हैं, तथा हमारे व्यापार के संसाधन छीनने के साथ ही असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं।इन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि पुलिस वेरिफिकेशन प्रत्येक व्यक्ति की जहां से वह मूलत ताल्लुक रखता है,वहां की पंचायत व पुलिस स्टेशन से होनी चाहिए,उसके बाद उसे हिमाचल प्रदेश में एंट्री मिलनी चाहिए। चाहे वह व्यापार करने के लिए आया हो या अपना धार्मिक प्रचार के लिए आया हो। विश्व हिंदू परिषद मांग करती है हिमाचल प्रदेश में ऐसी अवैध सरकारी जमीन पर कब्जा को तुरंत प्रभाव से खाली करवाया जाए तथा सरकार एवम प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेते हुए संजौली के अंदर अवैध तरीके से निर्माण मस्जिद को तुरंत प्रभाव कानूनी तरीके से हटाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *