शिमला, 19 मार्च । जिला शिमला के कोटखाई थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी नेपाली मूल का है और वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है। बाद में कोटखाई पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया।
पीड़िता किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह नेपाली मूल की है और अपने पति व दो बेटियों संग पिछले चार महीनों से कोटखाई के एक गांव में किराए के मकान में रह रही हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी 11 साल की बेटी 17 मार्च को अचानक लापता हो गई थी। देर शाम जब बच्ची घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। अगले दिन वह कोटखाई में रहने वाले नेपाली मूल के नर बहादुर नामक व्यक्ति के निवास स्थान पर मिली। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी नर बहादुर ने उसकी बेटी के साथ गलत काम किया है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपित को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत कोटखाई थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।