शिमला : नशेड़ी बेटे ने किया बाप का मर्डर, दादी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

शिमला, 21 मार्च। नशे का आदि बेटा हैवान बन गया और उसने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली। आरोपी ने शराब की बोतल से पिता पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह लहूलहान हुआ और उसने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं उसने दादी पर भी जानलेवा हमला किया। इससे वह चोटिल हुई है। दादी की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला छोटा शिमला थाना अंतर्गत विकास नगर का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी। मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी। मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाप-बेटा दोनों नशे के आदि थे। सोमवार को किसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच तकरार हुआ और वो हत्याकांड में बदल गया। मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा, तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया। इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 व 323 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि पिता-पुत्र दोनों नशे के आदि थे। इस वारदात के विभिन्न पहलुओं की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *