शिमला, 22 मार्च। हिमाचल प्रदेश में पूर्व भाजपा शासन के दौरान बागवानी मिशन में हुई भर्तियों का वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जांच करवाने के संकेत दिए हैं।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को प्रश्नकाल में कहा कि बागवानी मिशन परियोजना को पूर्व सरकार में राजनीतिक दृष्टि से देखा गया और राजनीतिक आधार पर भर्तियां की गई। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार बागवानी मिशन की जांच करवाएगी और इस मिशन के तहत पौधों के वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। बागवानी मिशन को लेकर विधायक कुलदीप सिंह राठौर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बागवानी मिशन के तहत प्रदेश में अभी तक 10 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और इस साल मिशन के तहत कोल्ड चेन तथा मार्केटिंग यार्ड स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक मिशन के तहत विदेश से रूट स्टाक लाकर किसानों में बांटे जा रहे थे, लेकिन अब ये रूट स्टाक प्रदेश में ही नर्सरियों में तैयार किए जा रहे हैं।
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह विधायक पवन काजल के एक सवाल के जवाब में कहा कि स्थानीय पेवर ब्लाक मेकर को आईएसआई का मार्का लेना चाहिए, ताकि सरकार इनसे पेवर ब्लाक खरीद सके क्योंकि सरकारी खरीद में आईएसआई मार्का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में पेवर ब्लाक सहित अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए बाकायदा कमेटियां बनी हैं और यही कमेटियां खरीद का कार्य करती हैं।