भाजपा ने सत्ता पाने के लिए किया जन जीवन मिशन का दुरुपयोग : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला, 22 मार्च ।  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि पूर्व भाजपा सरकार ने जन जीवन मिशन का दुरुपयोग सत्ता हासिल करने के लिए किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई। उन्होंने बुधवार को विधानसभा में विधायक केवल सिंह पठानिया और सुधीर शर्मा के संयुक्त सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने शासन के आखिरी चार माह में पाइपें केवल सत्ता हथियाने के लिए बांटी। उन्होंने कहा कि पूर्व शासनकाल में जन जीवन मिशन में खरीदी पाइपों को सत्ता हासिल करने का हथियार बना दिया था और कहीं इन पाइपों को झंडे लगाने के लिए तो कहीं बाड़ लगाने के लिए प्रयोग किया। यही नहीं कई स्थानों पर इन पाइपों की चारपाइयां भी बनाई गई।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गत पांच सालों में जल शक्ति विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत लगभग दो हजार करोड़ रुपए की पाइपें खरीदी। इनमें से 1709 करोड़ रुपए की 1.929 मीट्रिक टन अकेले जीआई पाइपें खरीदी गई। इसके अलावा 373558 मीटर डीआई पाइप और 5139352 मीटर एचडीपीआई पाइपें खरीदी गई। ये पाइपें 13 कंपनियों से खरीदी गई।

उन्होंने जन जीवन मिशन पर श्वेत पत्र लाने के सत्ता पक्ष के विधायकों की मांग पर कहा कि पूर्व जल शक्ति मंत्री के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के चंद्रशेखर का जीतना ही सबसे बड़ा श्वेत पत्र है। उन्होंने कहा कि जन जीवन मिशन 2024 में समाप्त होना था, लेकिन विधानसभा चुनावों में इसका फायदा लेने के लिए पूर्व सरकार ने इसे दो साल पहले ही निपटा लिया।

जन जीवन मिशन को लेकर ही विधायक सुखराम चौधरी और रणधीर शर्मा के संयुक्त सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल शक्ति विभाग द्वारा जन जीवन मिशन के तहत 13 मार्च 2023 तक 922795 नल कनेक्शन लगाए हैं और अब प्रदेश में केवल 36463 नल कनेक्शन लगने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि जन जीवन मिशन अब अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर सरकार अपने स्तर पर और नल कनेक्शन लगाएगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जन जीवन मिशन के तहत नलके भले ही पूरे प्रदेश में लगा दिए हों, लेकिन नलकों के हिसाब से पानी को स्रोतों का विस्तार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अब जल स्रोतों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी और इन नलकों में पानी बहाने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल शक्ति विभाग ने न तो कोई योजना रोकी है और न ही कोई योजना बंद की है तथा सभी योजना पहले की तरह चल रही है।

विधायक राकेश जम्वाल के एक सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के निहरी में जल शक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर और चरखड़ी स्थित गैंग हट का कार्य आगामी वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *