एचआरटीसी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 20 यात्री

शिमला, 28 मार्च। हिमाचल की राजधानी शिमला में मंगलवार को राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ये घटना सुबह 10 बजे के करीब शहर के कार्ट रोड पर लिफ्ट के समीप पेश आई। इस दौरान बस में 20 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गये।

घटना के समय एचआरटीसी लोकल डिपू की यह बस शिमला के पूजारली से पुराने बस अड्डे की ओर जा रही थी। पुराने बस अड्डे से महज 400 मीटर पीछे अचानक बस के इंजन से धुंआ उठने लगा। इसके बाद बस चालक और परिचालक ने सभी यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया। यात्रियों के नीचे उतरने के बाद बस के इंजन व अगले हिस्से में आग लग गई।

शहर के बीचों-बीच हुई इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा और दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया।

एचआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इंजन में स्पार्किंग होने की वजह से आग लगने की आशंका है। आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह बस लगभग 10 साल पुरानी है और पूर्व में बस में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई थी। उनका कहना है कि यह बस सुबह स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी और पूजारली से सवारियां लेकर वापस शिमला के ओल्ड बस स्टैंड की ओर आ रही थी। इसी बीच लिफ्ट के समीप चालक ने जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए बस को रोका तो बस के इंजन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि दमकल के दो वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *