शिमला। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा आज यहां कॉलैबफाइल्स, ईताल और जीओवीडॉटइन सिक्योर इंट्रानेट वेब पोर्टल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया। उन्होंने कार्यशाला में विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के प्रतिभागियों को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित तकनीकी समाधानों का पूर्ण उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि कॉलैबफाइल्स क्लाउड नेटिव और वेब सक्षम प्लेटफॉर्म पर दस्तावेजों, स्प्रैडशीट्स, प्रस्तुतियों तथा वेब फॉर्म के लिए एक मंच प्रदान करता है। सचिव, आयुष तथा डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस, राखिल काहलों कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
उप-महानिदेशक एवं राज्य समन्वयक एन.आई.सी. इंद्र पाल सिंह सेठी ने कार्यशाला में विभिन्न विषयों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को कॉलैबफाइल्सए ईताल और जीओवीडॉटइन सिक्योर इंट्रानेट वेब पोर्टल से परिचित करवाना है। इन प्लेटफार्मों का लक्ष्य सुरक्षित संचार की सुविधा प्रदान करना, डाटा हैंडलिंग को बढ़ाना और सरकारी कार्यालयों के संचालन को सुव्यवस्थित करना है। डॉ. पी. गायत्री, प्रमुख कॉलैबफाइल्स तथा डॉ. ओ.पी. गुप्ता, निदेशक (आईटी) ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया।
उप-महानिदेशक एवं राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी अजय सिंह चहल ने मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा इन डिजिटल टूल्स के कार्यान्वयन के महत्व पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ निदेशक (आईटी) भूपिंद्र पाठक ने प्रदेश में इन पहलों को अपनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों तथा एन.आई.सी. हिमाचल प्रदेश राज्य केंद्र एवं जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।