शिमला में 52 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, चलाता था कंप्यूटर सेंटर

शिमला, 09 अप्रैल। राजधानी के छोटा शिमला में खुदकुशी का एक और मामला सामने आया है। 52 वर्षीय व्यक्ति अपने घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान 52 वर्षीय नवीन बैहक के रूप में हुई है। वह शिमला जिला के कुमारसेन का मूल निवासी था और छोटा शिमला में इनका अपना मकान है। जानकारी अनुसार नवीन बैहक शहर में कंप्यूटर सेंटर का संचालन करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नवीन बैहक का शव रविवार सुबह छोटा शिमला स्थित मकान में फंदे से लटका मिला। शव या उसके आसपास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

छोटा शिमला पुलिस को आत्महत्या की सूचना नवीन के परिजनों के माध्यम से मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नवीन बैहक मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि उनकी दिनचर्या सामान्य थी। उनकी एक बेटी घर पर और दूसरी विदेश में रह रही है। 

पुलिस के मुताबिक आज सुबह नवीन बैहक को उसके परिजनों ने कमरे में फंदे पर लटका पाया। इस घटना को लेकर अभी तक किसी तरह के कोई षड़यंत्र का कोई आरोप सामने नहीं आया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस सम्बंध में थाना छोटा शिमला में सीआरपीसी 174 के अंर्तगत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

गौर हो कि शिमला में 24 घण्टे के भीतर खुदकुशी का यह दूसरा मामला है। पिछले कल शनिवार को 16 वर्षीय छात्रा का शव जंगल में फंदे पर लटका मिला था। मृतक पाई गई छात्रा चार दिन से लापता थी। आत्महत्या का यह मामला भी छोटा शिमला थाने के तहत कसुम्पटी क्षेत्र में सामने आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *