शिमला, 08 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने शनिवार शाम 05 आईएएस, एक आईएफएस और 19 एचएएस अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं। दो जिलों के डीसी भी बदले गए हैं। इस सम्बंध में दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी हुई हैं।
आईएएस अधिकारियों के तबादलों सम्बंधी अधिसूचना के मुताबिक शहरी विकास विभाग के निदेशम मनमोहन शर्मा को सोलन का डीसी नियुक्त किया गया है। जबकि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन चम्बा के नए डीसी बनाए गए हैं। सोलन की डीसी रही कार्तिक कुल्हारी हिप्पा की निदेशक होंगी। इसी तरह चम्बा के डीसी रहे दूनी चंद राणा को राजस्व-आपदा प्रबंधन का निदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद का जिम्मा सम्भाल रहे सुदेश कुमार मोक्ता को नेशनल हेल्थ मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है। राज्य सरकार ने आईएफएस अधिकारी अनिल जोशी को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सदस्य सचिव तैनात किया है।
एचएएस अधिकारियों के तबादलों सम्बंधी अधिसूचना के अनुसार बंगाणा के एसडीएम योगराज अब झंडूता के एसडीएम होंगे। घुमारवीं के एसडीएम राजीव ठाकुर को बिलासपुर का एडीसी लगाया गया है। सोलन की अतिरिक्त राजस्व अधिकारी कविता ठाकुर सोलन के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी। अटल बिहारी वाजपेय पर्वतारोहण संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसंघी पांगी के एसडीएम होंगे। झंडूता के एसडीएम कुलदीप सिंह पटियाल को एडीसी मंडी, सुजानपुर के एसडीएम हरीश गज्जू को अतिरिक्त पंजीयक कोऑपरेटिव सोसायटी धर्मशाला लगाया है। एडीसी मंडी राकेश कुमार शर्मा-5 को सुजानपुर का एसडीएम नियुक्त किया है। इसी तरह एडीसी बिलासपुर गौरव चौधरी घुमारवीं के एसडीएम होंगे। डॉक्टर मधु चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी मिली है।
राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगेंद्रनगर के अतिरिक्त निदेशक सतीश कुमार को हिमुडा का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के रजिस्ट्रार संदीप शुद राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगेंद्रनगर के अतिरिक्त निदेशक होंगे। इंदौरा के एसडीएम विनय मोदी किन्नौर के पूह मजिन एडीएम के पद पर भेजा गया है। कोऑपरेटिव सोसायटी धर्मशाला के अतिरिक्त रजिस्ट्रार संजीव कुमार को मेडिकल कॉलेज नेर चौक के अतिरिक्त निदेशक पद पर भेजा गया है। पोस्टिंग का इंतज़ार कर रहे सुरेंद्र मोहन को कुमारसेन का एसडीएम लगाया है। इसी तरह विजय कुमार-2 डोडरा क्वार और सुरेंद्र ठाकुर इंदौरा के एसडीएम होंगे। अंडर ट्रांसफर चल रहे सलीम आज़म धीरा के एसडीएम होंगे। राजेश भंडारी को अटल बिहारी वाजपेय पर्वतारोहण संस्थान मनाली का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। मनोज कुमार-3 को बंगाणा का एसडीएम लगाया गया है।