आरएचपीएस ने एसजेवीएन आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया
झाकड़ी। देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में झाकड़ी स्थित एनजेएचपीएस मैदान, झाकड़ी में आयोजित दो दिवसीय एसजेवीएन आंतर-इकाई फुटबॉल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ । इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की 3 परियोजनाओं की टीमों – होस्ट टीम एनजेएचपीएस, आरएचपीएस एवं निगम मुख्यालय ने प्रतिभागिता दर्ज की और सभी टीमों ने बेहतरीन खेल-भावना का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक/परियोजना प्रमुख, मनोज कुमार ने आंतर इकाई फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 के विजेताओं को सम्मानित किया। आंतर इकाई फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में आरएचपीएस, निगम मुख्यालय व एनजेएचपीएस की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पूरे टूर्नामेंट में खेल भावना, उत्साह और टीमवर्क की अद्भुत मिसाल देखने को मिली।
सेमी फाइनल में निगम मुख्यालय एवं आरएचपीएस की टीम के बीच मुक़ाबला देखने योग्य रहा l इस मुक़ाबले में निगम मुख्यालय की टीम ने 5 गोल दाग कर फाइनल में अपनी जगह बनायी l मध्याह्न में फाइनल मैच में आरएचपीएस के तेज़तरार खिलाड़ियों ने जौहर दिखाते हुए निगम मुख्यालय को पेनल्टी शूटआउट में 8-7 से पराजित किया और खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर विक्रांत ठाकुर, निगम मुख्यालय,
बेस्ट गोलकीपर कपिल कौंडल, आरएचपीएस, बेस्ट स्ट्राइकर दिव्यांक शर्मा, आरएचपीएस व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट विनय ठाकुर, निगम मुख्यालय से रहे ।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों के खेल कौशल और आयोजकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों के बीच सामूहिकता और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं, बल्कि फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं।समस्त विभागाध्यक्ष भी इस आयोजन के सहयोगी रहे l