धर्मशाला। पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष के पास कुछ भी बोलने के लिए नहीं है जो भी वह कह रहे हैं वे तथ्यहीन है। साथ ही लिखित डॉक्यूमेंट वे पेश नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक आदत है कि वह दूसरों की बात नहीं सुनते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ है कि पक्ष ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को स्वीकार किया है। वहीं, लैंड सीलिंग एक्ट पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास एक अस्पताल चल रहा है जिसे चलाने में वह असमर्थ है। जिसके लिए कानून लाया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसके विरुद्ध विरोध कर रहे हैं और उन्होंने इस बिल का कोई समर्थन नहीं किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार के समय में उन्होंने जो संस्थान खोले, उसमें उन्होंने न बजट का प्रावधान किया न नौकरियां रखी, केवल कागजों में संस्थान खोल दिए।