शिमला। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर देश भर में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। जिसके चलते शिमला में होने वाला विंटर कार्निवल स्थगित कर दिया गया है. शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने इस बात की जानकारी दी कि शिमला में 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.
शिमला विंटर कार्निवल के अंतर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, जो इस समय पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच विशेष आकर्षण का कारण बने हुए थे, अब 1 जनवरी तक नहीं होंगे. महापौर ने बताया कि विंटर कार्निवल के केवल 2 जनवरी को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रिज मैदान पर होंगे. इसके बाद कलाकारों से बातचीत के बाद विंटर कार्निवल के बाकी कार्यक्रमों की तारीखों को लेकर फैसला लिया जाएगा. हालांकि, शिमला में लगे स्टॉल और अन्य गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी.