हिमाचल प्रदेश में आज से भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट,,जानिए मौसम अपडेट

SHIMLA . प्रदेश में मौसम विभाग ने हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में 27 दिसंबर से अगले 48 घंटे तक भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 29 और 01 जनवरी 2025 को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बता दें कि बर्फबारी से न सिर्फ सैलानी खुश हैं, बल्कि राज्य की पर्यटन कारोबारी का भी इसका फायदा मिल रहा है।

शीतलहर की चेतावनी, यहां तापमान माइनस में
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के निचले व मैदानी इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान की तो प्रदेश के सात शहरों का पारा माइनस में है। प्रदेश में ताबो -12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। इसके अलावा कुकुमसेरी में -7.8 डिग्री सेल्सियस, समदो में -8.5, भुतंर में -0.9, बजौरा में -0.7, कल्पा में -1.6, मनाली में -1.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

नए साल के लिए शिमला पुलिस की तैयारी फुल
नए साल और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों पर शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि ”शिमला हमारी राजधानी है और हम इस साल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमने पिछले साल की तरह ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हमने जिला प्रशासन स्तर पर व्यापक योजना बनाई है। पूरी योजना, प्रतिबद्धता और दृढ़ विश्वास के साथ हमने सुरक्षा, यातायात, कानून और व्यवस्था की विस्तृत योजना तैयार की है और हम अपने लक्ष्यों को सही ढंग से पूरा करने और अपने काम को सही ढंग से करने के लिए उसी पर अमल कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *