शिमला, 25 अप्रैल। पुलिस ने राजधानी शिमला में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में एक व्यक्ति के विरूद्व मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूगंज थाने के तहत घंडल क्षेत्र में अफीम की खेती हो रही है। सोमवार देर शाम पुलिस ने छापा मारकर 141 अफीम के पौधे बरामद किए हैं।
जांच अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अफीम की खेती की जानकारी मिलते ही मौके पर छापा मारा गया। वहां से 141 पौधे कब्जे में लिए गए हैं। खेत मालिक कर्मचंद निवासी घंडल के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुक्दमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।