शिमला, 25 अप्रैल। नगर निगम शिमला चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा के दृष्टिपत्र के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को वचनबद्धता का नाम देते हुए 14 बिंदुओ को प्रमुखता दी है। इनमें ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए रोपवे निर्माण, हर वार्ड में पार्क व पार्किंग की सुविधा, शहरवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने, बिजली की तारों को भूमिगत करने और शिमला को हरित शहर बनाने का वायदा किया गया है। खास बात यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में शहरवासियों के लिए मुफ्त वाला कोई भी वादा नहीं किया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्रियों चन्द्र कुमार, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और हर्षवर्धन चौहान की मौजूदगी में मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया गया। हालांकि कुछ दिन पहले तक कांग्रेस नगर निगम शिमला के चुनाव में विधानसभा चुनाव की तर्ज पर दस गारंटी देने की बात कर रही थी लेकिन अब इस शब्द से परहेज ही रखा है।
कांग्रेस के घोषणापत्र में शिमला शहर को नशा मुक्ति करने की ओर सख्त कदम उठाने, वेलनेस सेंटर और इंडोर स्टेडियम का निर्माण, ट्रैफिक निजात के लिए शहर के अंदर रोपवे के निर्माण के ऐलान के साथ खुली तारों को भूमिगत करने का भी वायदा किया है। हर उपभोक्ता को बिजली मीटर की तर्ज़ पर बिना एनओसी के पानी का कनेक्शन देने, प्रत्येक वार्ड में एम्बुलेंस रोड बनाने, हर वार्ड से शहर के सभी अस्पतालों व अन्य चिन्हित स्थलों के लिए एचआरटीसी की टेक्सी सुविधा, ट्रैफिक के दवाब से निजात दिलाने के लिए रोप वे का निर्माण व तंग सड़कों को चौड़ा करने, महिलाओं के उत्थान के लिए महिला कौशल विकास शशक्तिकर्ण केंद्र खोलने, पर्यटकों की सुविधा के लिए मुख्य स्थानों पर 24 घण्टे भोजनालय खुले रखने, शहर के चार बड़े स्कूलों पोर्टमोर , लक्कड़ बाजार, लालपानी और संजोली में नर्सरी की कक्षाएं शुरू करना इत्यादि वायदे शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिमला ऐतिहासिक शहर है। वह स्वयं नगर निगम में पार्षद रहे हैं। उनकी सरकार राजधानी में भवन मालिको को राहत देते हुए एटिक को अब रहने लायक ऊंचाई के लिए बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को स्वच्छ पानी देने के लिए यूवी तकनीक से स्वच्छ पानी देने की तकनीक इस्तेमाल करने जा रहे है।
भाजपा द्वारा 40 हजार लीटर प्रति माह मुफ्त पानी देने की घोषणा पर पलटवार करते हुए सुक्खू ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में कर्मचारियों को पुरानी पैंशन स्कीम नहीं दे पाई। पांच वर्षों में भाजपा की सरकार रही है। वह तब नहीं दे पाए वो अब जीत भी गए तो भी नहीं दे पाएंगे। उन्होंने भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
बता दें कि 34 वार्डों वाले शिमला नगर निगम के चुनाव दो मई को होने हैं। वोटों की गिनती चार मई को होगी।