आगजनी प्रभावित आईजीएमसी के न्यू ओपीडी भवन  का स्वास्थ्य मंत्री ने किया दौरा

शिमला, 29 अप्रैल। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने शनिवार को आगजनी से प्रभावित आईजीएमसी के न्यू ओपीडी भवन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से आग लगने के कारणों को जाना। उन्होंने न्यू ओपीडी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए फीडबैक लिया। मंत्री ने आगजनी के कारण विभिन्न प्रकार की बाधित सेवाओं को जल्द दुरुस्त करने के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।

इस मौके पर उन्होंने आगजनी की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना अप्रत्याशित थी। घटना के बाद ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए व्यवस्था में बदलाव करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है। मरीजों को पहले की तर्ज पर न्यू ओपीडी में इलाज की सुविधा मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। आगजनी के कारण विभिन्न मरम्मत कार्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है।

कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में ही प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में न्यू ओपीडी का शुभारंभ वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। आगामी समय में भी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए तत्पर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *