शिमला, 29 अप्रैल। राजधानी शिमला के हीरानगर में बाल सुधार गृह के दरवाजे का ताला तोड़कर तीन किशोर भाग गए हैं। बालूगंज पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अब तक इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है।
घटना शुक्रवार रात की है। बालूगंज पुलिस थाना क्षेत्र में उपनगर टूटू से आगे हीरानगर में बाल सुधार गृह से तीन किशोर भाग गए थे। शनिवार को बाल सुधार गृह की अधीक्षक ने बालूगंज पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने शहर के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, जंगलों और अन्य स्थानों पर तलाश की। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। तीनों किशोर नाबालिग हैं। इनमें एक नेपाल और दो अन्य पंजाब व हरियाणा के रहने वाले हैं।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने शनिवार को बताया कि फरार हुए तीनों किशोरों की तलाश जारी है। इस सम्बंध में आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि कम उम्र में अपराध को अंजाम देने वाले नाबालिगों को बाल सुधार गृह में रखा जाता है। बाल सुधार गृह में सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात होता है। बावजूद इसके किशोरों के फरार होने से बाल सुधार गृह की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।