शिमला, 12 मई। हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मई माह की शुरुआती में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास था जिसके बाद मौसम का रुख बदला और तापमान में बढोतरी शुरु हो गई है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है। मैदानी इलाकों में दोपहर के समय तेज़ धूप की वजह से बाजारों में चहल-पहल कम हो गई है। गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं। पहाड़ों की रानी शिमला में भी गर्मी का असर दिख रहा है। यहां शुक्रवार को सीजन के सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री पार कर गया।
बीते चार दिन से तापमान में 7 से 9 डिग्री का उछाल आया है। 11 शहरों का पारा 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। ऊना राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा, जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसके अलावा शिमला में 25.6 डिग्री, सुंदरनगर में 33.9 डिग्री, भुंतर में 32.5, धर्मशाला में 30.2, नाहन में 34.1, कांगड़ा में 34.2, मंडी में 34.4, बिलासपुर में 35.6, हमीरपुर में 35.9, चम्बा में 34.6, सियोबाग में 30.9, धौलाकुंआ में 38.8 और बरठीं में 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
राहत की बात यह है कि आने वाले समय में मौसम करवट लेगा जिससे गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घण्टों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके चलते 13 से 16 मई तक राज्य में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 13, 15 व 16 को मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। जबकि अन्य स्थानों पर वर्षा, अंधड़, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 मई को पूरे प्रदेश में मौसम के कड़े तेवर देखने को मिल सकते हैं।