हिमाचल में ठप नहीं होगी एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा, ड्राइवर यूनियन ने टाली हड़ताल

शिमला, 15 मई। हिमाचल प्रदेश में आज (सोमवार) मध्यरात्रि से एचआरटीसी की बस सेवा ठप नहीं होगी। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलाए जाने के बाद फैसला लिया है कि रात्रि बस सेवा को प्रभावित नहीं किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है। ये बैठक राज्य सचिवालय में 18 मई को दोपहर 11ः30 बजे होगी। इसमें एचआरटीसी ड्राइवरों और कंडक्टरों के लंबित रात्रि भत्ते पर चर्चा होगी।

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से बातचीत का निमंत्रण मिलने पर सभी डिपो के ड्राइवरों को रात्रि बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को पिछले 41 महीनों से ओवर टाइम नहीं मिला है। जो बढ़कर 65 करोड़ के लगभग लंबित हो गया है।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि एचआरटीसी के सभी मंडलीय प्रबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों को ड्राइवरों-कंडक्टरों से बातचीत कर विश्वास में लेने और जनता को असुविधा में न डालने को लेकर बात करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले ही निगम के कर्मचारियों को दो महीने का ओवरटाइम जारी किया गया है। इसी महीने के अंत तक एक महीने का ओवरटाइम देने का आश्वासन दिया है।

इससे पहले एचआरटीसी चालक यूनियन ने अग्रिम रात्रि भत्ता न देने पर रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का एलान किया था। एचआरटीसी के बेड़े में 3350 बसें हैं। इसमें 2800 बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं। दिल्ली, चंडीगढ़ समेत पंजाब, हरियाणा व उतराखंड के कई रूटों पर एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा है। इसके अलावा हिमाचल के विभिन्न हिस्सों के लिए भी रात्रि के समय एचआरटीसी बसें दौड़ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *