सुरेंद्र चौेहान शिमला के नए मेयर, उमा कौशल को डिप्टी मेयर की कमान

शिमला, 15 मई। शिमला नगर निगम को नए मेयर व डिप्टी मेयर मिल गए हैं। इन पदों के लिए सोमवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में चुनाव हुआ। छोटा शिमला से पार्षद सुरेंद्र चौेहान को कांग्रेस ने मेयर चुनाव के लिए मैदान में उतारा था और वह बिना किसी प्रतिरोध के शिमला के नए मेयर निर्वाचित हो गए। इस पद के लिए भाजपा की ओर से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा गया। सुरेंद्र चौैेहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों में शामिल हैं। टूटीकण्डी से कांग्रेस की पार्षद उमा कौेशल भी निर्विरोध डिप्टी मेयर चुनी गई। 

निर्वाचित पार्षदों में से पार्षद सुरेंद्र चौहान का नाम वार्ड नं. 11 नाभा की पार्षद सिमी नंदा और उपमहापौर पद के लिए वार्ड नं. 30 के पार्षद राम रत्न वर्मा ने उमा कौशल का नाम प्रस्तावित किया।

इस दौरान इन दोनों पदों के लिए एक-एक नाम प्रस्तावित हुए। इसके चलते कार्यकारी उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने महापौर पद के लिए सुरेंद्र चौहान और उप महापौर पद के लिए उमा कौशल का नाम सर्वसम्मति के साथ विजयी घोषित किया। यह निर्वाचन प्रक्रिया कार्यकारी उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की देख रेख में पूरी हुई। 

मेयर बने सुरेंद्र चोैहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 557 मतों से मात दी थी। वह तीसरी बार पार्षद बने हैं। जबकि उमा कौेशल लगातार चोैथी बार पार्षद चुनी गई हैं। इस बार उन्होंने 521 मतों के विशाल अंतर से भाजपा उम्मीदवार को परास्त किया था। 

अहम बात यह है कि मेयर व डिप्टी मेयर के दोनों पद शिमला शहरी हल्के को मिले हैं। नगर निगम के 34 वार्डों में शिमला शहरी के 18 वार्ड हैं। कसुपंटी हल्के में 12 और शिमला ग्रामीण हल्के में चार वार्ड शामिल हैं। कांग्रेस ने शिमला शहरी में 13, कसुपंटी में सात और शिमला ग्रामीण में चार वार्डों पर जीत दर्ज की है।

इससे पहले कार्यकारी उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने आज नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह व नगर निगम चुनाव प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू मौजूद रहे।

बता दें कि शिमला नगर निगम के 34 वार्डों में इस बार कांग्रेस ने प्रचण्ड जीत दर्ज की है। कांग्रेस के 24 और भाजपा के नौ पार्षद चुन कर आए हैं। जबकि माकपा का एक पार्षद निर्वाचित हुआ है। शिमला नगर निगम में इस बार 21 महिलाएं पार्षद बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *