आईएएस राहुल जैन ने संभाला लाहौल-स्पीति के अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार

शिमला, 16 मई । 2019 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल जैन ने मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त  के पद पर काजा में कार्यभार संभाला। इस मौके पर एसडीएम हर्ष अमनेद्र नेगी  ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालय कर्मचारियों ने आशी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्पीति के प्रशासनिक कार्य की रूपरेखा का अवलोकन भी किया। राहुल जैन ने इससे पहले एसडीएम सरकाघाट के पद पर उन्होंने एक वर्ष दस महीने तक सेवाएं दी हैं।

राहुल जैन ने कहा है कि स्पीति में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। हर विभाग के साथ आगामी दिनों में बैठक  की जाएगी, जिसमें विभागों के भीतर चलने वाले विकासात्मक कार्यों के बारे में समीक्षा की जाएगी। इसके बाद स्पीति के लिए भविष्य में क्या नए प्रयास किए जा सकते हैं, इसके बारे में रूपरेखा बनाई जाएंगी। स्पीति में साहसिक खेलों, पर्यटन की अपार संभावनाएं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रथामिकताओं में शामिल हेलीपोर्ट स्थापना, इंदिरा गांधी सम्मान निधि योजना को लेकर सर्वेक्षण होना है। इसी माह यह सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही वाइब्रेंट प्रोग्राम को लेकर तीव्र गति से कार्य चला है। इसको लेकर योजनाएं तैयार की जा रही है।

उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि लोगों के कार्यों को तुरंत पूरा करने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्पीति के लोग जब भी चाहे अपने सुझाव विकासात्मक कार्यों के लिए दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *