शिमला, 16 मई । सिरमौर जिला के संगडाह उपमंडल में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पेश आए इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक कार संख्या एचपी 16ए-1721 लानाचेता से राजगढ़ की तरफ जा रही थी कि पबौर नामक स्थान पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि सभी कार सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कमल राज (40), जीवन सिंह (63), सुमा देवी (54)पत्नी जीवन ंिसह निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) और रेखा (25) निवासी गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है। मृतकों में से तीन लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं।
संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस मौके के लिए रवाना कर दी गई थी। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।