शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 3 से 4 घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जारी अलर्ट के अनुसार, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर और ऊना जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुल्लू जिले के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।
इसके साथ ही विभाग ने यह भी चेताया है कि बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना और सिरमौर जिलों के कुछ एक क्षेत्रों में तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश देखने को मिल सकती हैं। इससे निचले इलाकों में जलभराव और छोटे नालों में अचानक जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन की अपील:
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।