करसोग। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग उपमण्डल में भारी बारिश ने तबाही मचाई। बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए 16 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है।
रिकी गांव में सात लोगों का रेस्क्यू
करसोग उपमण्डल के रिकी गांव में एक ही परिवार के सात सदस्यों को प्रशासन की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन ने इन लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाकर राहत शिविरों में ठहराया है।
शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
करसोग के एसडीएम गौरव महाजन ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए उपमण्डल के सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार, 1 जुलाई को बंद रहेंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
प्रशासन की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। आपदा प्रबंधन और पुलिस विभाग लगातार निगरानी कर रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर लोगों को सतर्क किया गया है और आवश्यकता अनुसार स्थानांतरित किया जा रहा है।