शिमला, 29 मई। ओरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहावना रहा। मैदानी इलाकों में बादलों के बरसने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। राजधानी शिमला में दोपहर के समय मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। शहर में करीब दो घण्टे तक बादल बरसे। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आने से मौसम कूल-कूल हो गया। शिमला में हो रही बरसात से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। बेमौसम की इस बारिश से यहां घूमने आए सैलानियों को परेशानी हुई। झमाझम बारिश के बीच स्कूली बच्चे घर लौटते वक्त भीगते नजर आए।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला शहर में 9 और शिमला से सटे कुफरी में 11 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा मंडी में 25, भुंतर में 9 और मशोबरा में 5 मिमी वर्षा हुई।
शिमला में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो एक दिन पहले 22.8 डिग्री था। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 31.2, भुंतर में 29, कल्पा में 20.6, धर्मशाला में 27, ऊना में 34.6, नाहन में 30, केलांग में 17.2, सोलन में 27, कांगड़ा में 31.6, मंडी में 32, बिलासपुर में 32.5, हमीरपुर में 33, चम्बा में 32.5,डल्हौजी में 21.1, कुफरी में 16.3 और नारकंडा में 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन भागों में 31 मई से दो जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।