विश्व विद्यालय के सभी शिक्षण संकाय,गैर शिक्षण संकाय से भी मुख्यमंत्री राहत कोष मे सहयोग करके आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद करने का किया आग्रह::-
शिमला। भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा से सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश प्रभावित है लेकिन धर्मपुर सिराज और नाचन क्षेत्रो के साथ साथ कुछ अन्य स्थान विशेष रूप से प्रभावित हुए है आचार्य महावीर सिंह जी कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय ने उन सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाऐ प्रकट की है जिन्होंने इस आपदा मे आपनो को खोया है वही जिस प्रकार प्रदेश के लगभग सभी NGO सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ ने (नॉन-गवर्नमेंटल ऑर्गेनाइजेशन Non-Governmental Organisation) ने प्रभावित परिवारों के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाए वह उन्होंने प्रशंसनीय बताया वही आचार्य महावीर सिंह जी ने बताया की हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय ने भी हमेशा ज़ब भी प्रदेश किसी आपदा से लड़ रहा हो अपनी प्रतिबद्धता, समर्पण, और दायित्व प्रदेश के प्रति दिखाया है इसी कड़ी मे आचार्य महावीर सिंह जी ने अपना दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मे देने का निर्णय लिया है जिससे इस आपदा की घड़ी मे हिमाचल मे प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके,उन्होंने ने बताया की वह विश्व विद्यालय के सभी शिक्षण संकाय (Teaching faculty),गैर शिक्षण संकाय(Non teaching faculty) एवं छात्र छात्राओ से आह्वान करते है की वह प्रदेश हित मे अपनी क्षमता के हिसाब से मुख्यमंत्री राहत कोष मे योगदान दे ताकि प्रदेश मे आपदा से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके!