शिमला। दिनांक 9 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब शिमला द्वारा रोटरी टाउन हॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस पुनीत अवसर पर रोटेरियन सदस्यों एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो विभिन्न जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा।
यह आयोजन रोटरी के “सेवा से समर्पण” के मूल उद्देश्य को दर्शाता है।
इन रोटरी,
रोटेरियन करण बंबा
अध्यक्ष
रोटरी क्लब शिमला (2025–26)