SHIMLA. उपमंडलाधिकारी (ना) सुन्नी राजेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 के संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 जून से 30 जून 2025 के बीच प्रस्तावित एफआरए जागरूकता कार्यशालाएं प्रतिकूल मौसम के कारण स्थगित हो गई थीं। उन्होंने बताया कि अब यह कार्यशालाएं अगस्त माह में पुनः निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण की एफआरए कार्यशाला 05 अगस्त, 2025 को ग्राम पंचायत शकरोड़ी, भराड़ा और चेबड़ी के लोगों को ग्राम पंचायत शकरोड़ी में, 07 अगस्त को ग्राम पंचायत घरयाना, जुनी तथा मढोडघाट के लोगों को ग्राम पंचायत घरयाना में, 09 अगस्त को ग्राम पंचायत ओगली, करयाली, डोमेहर, हिमरी, सैंज, धरोगड़ा के लोगों को ग्राम पंचायत जलोग में, 12 अगस्त को ग्राम पंचायत बसंतपुर, रियोग, घैणी व नीन के लोगों को ग्राम पंचायत बसंतपुर में तथा 26 अगस्त को ग्राम पंचायत मझीवार, डिओला व खटनोल के लोगों को ग्राम पंचायत मझीवार में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने एफआरसी (Forest Rights Committees) के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इन कार्यशालाओं में अवश्य रूप से भाग लें और साथ ही, आम जनता को भी अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया करे |
उन्होंने बताया कि जनता को एफआरए-2006 के प्रावधानों की जानकारी देने और व्यक्तिगत व सामुदायिक दावों के संग्रहण संबंधी प्रक्रियाओं पर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु यह कार्यशालाएं अत्यंत महत्वपूर्ण है।