जयराम ठाकुर का पीएम से एरिया स्पेशिपिक ग्रांट मांगना सही नही, जयराम सिराज के नही नेता पूरे हिमाचल के विपक्ष के नेता ,विक्रमादित्य

SHIMLA। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और मंडी में हुई त्रासदी को लेकर उन्हें अवगत करवाया साथ ही एरिया स्पेसिफिक ग्रांट देने का आग्रह किया, जिस पर कांग्रेस भड़क हो गई है ।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी में भारी त्रासदी आई है और काफी जान माल का नुकसान हुआ है सरकार लोगों को बसाने का काम कर रही है और बीते दिन नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर दिल्ली गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने मुलाकात की।
वे प्रधानमंत्री से मिले यह अच्छी बात है। हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन जो उन्होंने राहत के लिए प्रधानमंत्री से एरिया स्पेसिफिक डिमांड की है । वो सही नही है। वे केवल सिराज के नेता नहीं है बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के विपक्ष के नेता हैं और उनका हम सम्मान करते हैं । लेकिन इतने बड़े मंच पर जाकर प्रधानमंत्री से एक इलाके के लिए ही राहत देने के लिए डिमांड रखना सही नही है। हिमाचल के और भी क्षेत्र आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं। करसोग धर्मपुर सहित अन्य हिस्सों में भी आपदा में काफी नुकसान हुआ है ।जयराम ठाकुर को अन्य क्षेत्रो के लिए भी प्रधानमंत्री से राहत के लिए समर्थन मांगना चाहिए था लेकिन जिस तरह से एरिया स्पेसिफिक डिमांड प्रधानमंत्री के पास रखना ,यह हिमाचल के लोगों के हित में नहीं है ।

वही मंडी में बीती रात फटे बादल को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी जेल रोड पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था उसके एक हिस्से में बादल फटा है जिसमें तीन लोगों की दुखद मौत हुई है इसको लेकर सुबह ही उपायुक्त से बात हुई और राहत बचाव कार्य तेज दिलाने के निर्देश दिए हैं और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है । और लापता लोगों को खोजने का काम शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *