SHIMLA. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राकेश कुमार ने की। कार्यशाला में केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिन्हें नए कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग, रोजगार सृजन सहित सामाजिक सुरक्षा विषयों पर जानकारी दी गई।
इस मौके पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त हिमाचल राकेश कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प 2047 के तहत प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत अनुबंध मजदूर को लाभ देना उद्देश्य है। योजना में कॉन्ट्रैक्टर और मजदूर दोनों को कई आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है जिसके बारे में विभागों को आज वर्कशॉप के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। योजना के माध्यम से 1 अगस्त के बाद जो भी मजदूर रजिस्टर करेगा उसे एक महीने का अतिरिक्त वेतन जो कि 15 हजार तक दिया जाएगा और रोजगार देने वाले को भी हर एम्पलाई पर 3 हजार रुपए दिया जाएगा।