SHIMLA. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सितम जारी है। बीते 24 घंटों में 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश रिपोर्ट की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिला मंडी, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। मंडी के संधोल में बीते 24 घंटों के दौरान 20 सेमी बारिश रिपोर्ट की गई, जबकि मंडी में 190 मिमी और पण्डोह में 120 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
IMD शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 29 और 30 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। आज और कल जिला चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी से बहुत भारी बारिश लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी है येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई से बारिश में कमी आने की संभावना है, लेकिन कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। शिमला, सोलन और सिरमौर में विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है। प्रदेश में 1 जून से अब तक मॉनसून सीजन सामान्य रहा है।