शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के विधायकों से अपने इलाक़े की समस्या उठाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉनसून सत्र में विपक्ष के सदस्यों को अपनी बात रखने का लंबा वक़्त दिया गया है. ऐसे में विपक्षी सदस्यों को आउट न कर अपने इलाक़े की समस्याएं उठाएं.